गुवाहाटी गुवाहाटी में WFFIFA क्लासिक प्रतियोगिता आयोजित, राजस्थान की टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन 

गुवाहाटी में WFFIFA क्लासिक प्रतियोगिता आयोजित, राजस्थान की टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन 

गुवाहाटी में WFFIFA क्लासिक प्रतियोगिता आयोजित, राजस्थान की टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन 

गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी में डब्लूएफएफआईएफए क्लासिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. 

प्रतियोगिता में आरिफ अली ने अपनी कैटेगरी में सिल्वर मैडल जीता. तो समृद्धि साही ने महिलाओं की आयोजित बिकनी प्रतियोगिता में ब्रोज मैडल जीता.

इस प्रतियोगिता में संजना वर्मा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया. राजस्थान प्रेसिडेंट अजय पूनिया और वाइस प्रेसिडेंट सतीश वर्मा मंच पर खिलाड़ियों के साथ रहे एवं खिलाड़ियों को बधाई दी. 

और पढ़ें