नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से बरामद किया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर के राजाताल गांव की सीमा में आने वाले क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर सैनिकों ने एक ड्रोन की ओर गोलीबारी की. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद ड्रोन सीमा पर लगी बाड़ के पास एक खेत से बरामद किया गया. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके जरिए किसी वस्तु को तो यहां नहीं भेजा गया था.
अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन निर्मित ड्रोन गोलीबारी की वजह से नीचे गिरा या ‘बैटरी’ खत्म होने के कारण वह अपने आप गिर गया. सीमा बल ने पंजाब में पिछले एक सप्ताह में कम से कम तीन ऐसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. सोर्स- भाषा