मुंबई: बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकारों को दर्शक एकसाथ बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, और अगर अब हम कहें कि दर्शकों का यह सपना बहुत जल्द सच होने वाला है तो क्या आप हमपर विश्वास करेंगे? जी हां! आज हम अपने रीडर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर लेकर आएं हैं, दरअसल बॉलीवुड के चार दिग्गज कलाकार एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
चार दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म का नाम 'बाप ऑफ ऑल फिल्म्स'(Baap Of All Films) है, जिसमें सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. ये फिल्म जब बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, तब रिलीज होगी, लेकिन अभी फिलहाल आप इन कलाकारों के फर्स्ट लुक से ही काम चला लीजिए.
दरअसल मेकर्स ने बुद्धवार को फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई दे रहें हैं. एक ही फ्रेम में पहली बार इन चार शानदार कलाकार को एकसाथ देखकर फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हो गएं हैं.
फिल्म के फर्स्ट लुक को संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है, जिसमें चारों कलाकार अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहें हैं. संजय के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बारिश हो रही है. बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन विवेक सिंह चौहान कर रहें हैं, जबकि अहमद खान जी स्टूडियो के साथ मिलके इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगें.