मुंबई: भले ही नेशनल न्यूज़ चैनल भारत 24 को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन यह तेजी से इंडस्ट्री पर अपना प्रभाव बना रहा है. चैनल इंडियन टेलीविज़न डॉट कॉम द्वारा हाल ही में आयोजित इंडियन टेलीविज़न स्ट्रीमिंग अवार्ड्स 2022 में सपोर्टिंग मीडिया पार्टनर था, जिसमें मनोरंजन जगत की कुछ जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया था. लोगों का दिल जीतने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार के कंटेंट को सम्मानित करने के लिए इस अवार्ड नाइट का आयोजन किया गया.
भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ, जगदीश चंद्र और भारत 24 के चीफ बिजनेस ऑफिसर, मनोज जग्यासी ने सितारों से सजी शाम की शोभा बढ़ाई. इन दोनों ने न सिर्फ अपनी मौजूदगी से इस इवेंट को खास बनाया बल्कि मशहूर हस्तियों को अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया. उनके द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता (हिंदी), बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता (रिजनल सीरीज), बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता (शॉर्ट फिल्म) और ऐसे ही कई अन्य नॉमिनेशन को अवॉर्ड्स दिए गए.
मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में आयोजित किए गए अवार्ड शो में जिम सर्भ, अमृता सुभाष, नीना गुप्ता, आशा नेगी, सूर्य शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, तन्वी आज़मी, नीलू कोली, नकुल मेहता और अन्य कई हस्तियां ग्लैमरस अफेयर का हिस्सा बनीं.
इवेंट के दौरान हाल ही में लॉन्च किए गए नेशनल न्यूज़ चैनल के बारे में बात करते हुए, श्री जगदीश चंद्र जी ने कहा, "भारत24 समाचार टेलीविजन के क्षेत्र में एक नई खोज है. आने वाले समय में यह देश भर में सबसे अच्छा समाचार चैनल होने जा रहा है. हम तेजी से प्रगति कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम स्वतंत्र पत्रकारिता को सफलतापूर्वक बढ़ावा देने में सक्षम होंगे और यह देश के सभी राज्यों में एक रियल नेशनल समाचार चैनल होगा. यह किसी अन्य चैनल की तरह नहीं होगा जिसे मुख्य रूप से एनसीआर या नई दिल्ली चैनल के रूप में देखा जाता है. हम पूरे देश को कवर करेंगे; राष्ट्र की आवाज बनिए."
उन्होंने आगे कहा, "हम जीवन के सभी क्षेत्रों से टैलेंट को बढ़ावा देते हैं, चाहे वह पत्रकारिता हो, मनोरंजन हो, फैशन हो. कुल मिलाकर हम हर क्षेत्र में प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए बेहद उत्सुक हैं."
Bharat24 के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनोज जग्यासी ने भी अवॉर्ड विनर्स को बधाई देते हुए चैनल के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "यह पहला न्यूज चैनल है जिसमें 4000 पत्रकारों का नेटवर्क है. जो समाचार हम अपने दर्शकों तक पहुंचाते हैं वह नेचुरल और निर्बाध है, और यही कारण है कि हमें लोगों से इतना प्यार मिल रहा है क्योंकि चैनल के माध्यम से उन्हें वह मिल रहा है जो वे चाहते हैं."