जयपुर: गुर्जर नेताओं द्वारा भारत जोड़ो यात्रा विरोध प्रकरण में सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच वार्ता होगी. सोमवार को सुबह 10 बजे सचिवालय में अहम मीटिंग होगी.
#Jaipur: गुर्जर नेताओं द्वारा भारत जोड़ो यात्रा विरोध प्रकरण
— First India News (@1stIndiaNews) November 26, 2022
सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच होगी वार्ता, सोमवार को सुबह 10 बजे सचिवालय में होगी अहम मीटिंग, सरकार की ओर से मंत्री डॉ.बीडी कल्ला...#BharatJodoYarta @DrBDKallaINC @RajendraSYadav_ @AshokChandnaINC pic.twitter.com/fymCHEKB1C
सरकार की ओर से मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, राजेंद्र यादव मंत्री अशोक चांदना, जोगिंदर सिंह अवाना बैठक में मौजूद रहेंगे.
संघर्ष समिति की ओर से विजय बैंसला समेत 10 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. विजय बैंसला ने लंबित मांगों को लेकर यात्रा के विरोध का ऐलान किया था. ऐसे में प्रदेश में यात्रा के प्रवेश से पहले सरकार ने अहम पहल की है.