जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बड़ा सियासी बयान देते हुए कहा कि बिना रगड़ाई के पद मिल गए, वे लोग फितूर कर रहे हैं. अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. जितनी जल्दबाजी करेंगे, ऐसे ही ठोकरें खाएंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं वो अवसर वादी लोग हैं. उनको कम उम्र में केंद्रीय मंत्री बनने का चांस मिल गया.
इससे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनको रगड़ाई होने के बाद मौका मिलना चाहिए था लेकिन पहले ही मौका मिल गया. ऐसे में वो अब फितूर कर रहे हैं और पार्टी छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं. चाहे वो ज्योतिरादित्य सिंधिया हो, चाहे वो जितिन प्रसाद हो, चाहे आरपीएन सिंह हो. इस सब को कम उम्र में मौका मिल गया. इनको सीधा राज्यमंत्री बनाया गया अच्छे पोर्टफोलियो के साथ. उसके बाद पार्टी के छोड़कर चले जाए. इससे बड़ा अवसरवादी क्या हो सकता है.
हालांकि उन्होंने कहा कि हम युवा पीढ़ी का सम्मान करते हैं. हम भी युवा थे उस वक्त में, हमारे साथ के लोगों को आलाकमान ने पूरा सम्मान दिया है. कांग्रेस विचारधारा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. हमने उस वक्त मेहनत की तो आज हमे अवसर मिला. आज इन लोगों को पहली बार जीतते ही मौका मिल गया. कई लोगों को दूसरी बार जीतते ही मौका मिल गया. क्या इनको सब्र नहीं करना चाहिए था. ये सब्र करते तो धीरे-धीरे उनको भी फल मिलता. पार्टी के अच्छे दिन भी थे, बुरे दिन भी आएं हैं. बुरे दिन में जब इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थी तब हमने जो काम किया था, आज वो ही कांग्रेस के अंदर जिम्मेदारियां लेने वाले लोग हैं.
नौजवानों को सब्र करना चाहिए, कभी इनके भी अच्छे दिन आएंगे:
इसलिए नौजवानों को सब्र करना चाहिए, कभी इनके भी अच्छे दिन आएंगे. इसे कोई रोक नहीं सकता. लेकिन जल्दबाजी जितनी करेंगे उनती ठोकरें खाते जाएंगे. ऐसे में उनको लगातार काम करते रहने चाहिए जिससे उनको भी अवसर मिलेंगे. उनको मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं. इस दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी में चल रही गुटबाजी को लेकर भी जमकर निशाना साधा.
गांधी परिवार से रिश्तों को लेकर चल रही चर्चाओं पर पहली बार बड़ा बयान दिया:
इससे पहले भी आज सीएम गहलोत के गांधी परिवार से रिश्तों को लेकर चल रही चर्चाओं पर पहली बार बड़ा बयान दिया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष चुनाव में वोट देने पहुंचे गहलोत ने कहा कि मेरे गांधी परिवार के रिश्ते तर्क से परे हैं. एक बार विनोबा भावे ने कहा था कि मेरे और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं . उसी तरह मेरे और गांधी परिवार का रिश्ता तर्क से परे है. गहलोत ने कहा गांधी परिवार से वो रिश्ता पहले भी था है और रहेगा.
19 के बाद भी मेरे रिश्ते वो ही रहेंगे जो 50 साल से रहे:
राजस्थान सीएम बदलाव पर आगे क्या होगा के सवाल पर गहलोत ने बोले आप लोग मेरी चिंता करते हो, आगे क्या होगा? गांधी परिवार से मेरे रिश्ते कैसे रहेंगे, इस पर मैंने आपको जवाब दे दिया. 19 के बाद भी मेरे रिश्ते वो ही रहेंगे जो 50 साल से रहे है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में वोट की अपील इसलिए की थी क्योंकि मैं उनका प्रस्तावक बना था प्रस्तावक मत देने की अपील कर सकता है इसमें किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन नहीं था.
...फर्स्ट इंडिया न्यूज के लिए सुनिल शर्मा की रिपोर्ट