जयपुर: सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) को बड़ी राहत मिली है. RAS मुख्य परीक्षा नहीं टलेगी. ऐसे में राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 20 और 21 मार्च को ही करेगा. याचिकाकर्ताओं की तरफ से RAS मुख्य परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने सहित अन्य बातों को लेकर याचिका दायर की थी. विवादित प्रश्नों पर भी थी याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को आपत्ति थी.
इस मामले में जस्टिस केएम जोसेफ,जस्टिस ऋषिकेश रॉय की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए याचिका का निपटारा किया है. केवल कोर्ट पहुंचे विद्यार्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. RPSCकी तरफ से परीक्षार्थियों को सूचना दी जाएगी. ऐसे में याचिकाकर्ता 243 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
आपको बता दें कि RPSC ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 (RAS Main 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगा. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
फोटो युक्त पहचान पत्र जरूरी:
RAS मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड के अलाव फोटो युक्त पहचान पत्र भी लेकर जाना जरूरी है. आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से 988 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है.