प्रिया सिंह मामले में बड़ा खुलासा, बिना मान्यता प्राप्त पंजाब के एक NGO ने आयोजन करवा घोषित कर दिया मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डर ! जानिए क्या है पूरा मामला

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है ! पंजाब के एक NGO ने आयोजन कराया था. इस NGO के आयोजन में प्रिया को मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डर घोषित कर दिया. नेचुरल बॉडी बिल्डिंग ने यह आयोजन कराया था. यह यूनियन खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. 

इसी के चलते राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए कहा कि ऐसा माहौल बनाया है जैसे अंतर्राष्ट्रीय मैडल जीता है. बिना प्रतियोगिता की जांच किए मंत्री ने सीएम से मुलाकात भी करा दी. संघ ने कहा कि इससे राजस्थान के खिलाड़ियों को बड़ी निराशा हुई है. 

Image

संघ के अध्यक्ष नवीन यादव ने सीएम को पत्र लिखकर कहा कि कुछ लोग बिना मान्यता के खिलाड़ियों को ठगने का काम कर रहे हैं. ऐसे फर्जी लोग खिलाड़ियों से पैसा लेकर मैडल देते हैं. संघ ने सीएम से फर्जी खेल संघों की जांच करवाने की मांग की है.