जयपुर: चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. हल्की झड़प को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है. उपचुनाव मं मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इसी के चलते 69.91 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिपोर्ट के बाद यह आंकड़ा अपडेट होगा. हालांकि 2018 में हुए सरदारशहर आम चुनाव से वोटिंग कम हुई है. 2018 में 77.93% वोटिंग हुई थी. ऐसे में पिछली बार से 8% वोटिंग कम हुई है. उप चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस रालोपा के प्रत्याशियों समेत कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
सुबह तेज सर्दी के बीच करीब 10 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी ही रही. जिसके कारण यहां सवेरे 9 बजे तक पहले एक घंटे में 5.20 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद जैसे-जैसे धूप खिली लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे. सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी और 12 बजे तक 35 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा ने सवाई बड़ा बास में बूथ नंबर 128 और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने मधु भवन के पास बूथ नंबर 147 पर वोटिंग की.
कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर:
सरदारशहर में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर है. दोनों ही पार्टियों और उनके नेताओं का दावा है कि वो चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन इसका अनुमान कोई नहीं लगा सकता कि जनता किसको जिताएगी. कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन होने से इस सीट पर उप चुनाव हुए हैं. कांग्रेस ने उनके बेटे अनिल शर्मा को, बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक पींचा को अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को आएगा.