Drug Trafficking: CBI ने की बड़ी कार्यवाई, Drug Traffickers के 127 मामले दर्ज, 175 गिरफ्तार

Drug Trafficking: CBI ने की बड़ी कार्यवाई, Drug Traffickers के 127 मामले दर्ज, 175 गिरफ्तार

नई दिल्ली: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चलाया, जिसके तहत 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया. 

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इस सप्ताह की शुरुआत में शुरू हुए ‘ऑपरेशन गरुड़’ में इंटरपोल भी शामिल था. उन्होंने कहा कि इसके तहत सीबीआई, एनसीबी और राज्य पुलिस ने अब तक 127 मामले दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि देशव्यापी कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है. सोर्स-भाषा