जयपुर: राजस्थान में तीम विधानसभाओं में हुए उपचुनाव के बाद के रविवार को आए नतीजों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि इस विजय से जनता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है. तीन विधानसभाओं में से कांग्रेस ने सुझानगढ़ और सहाड़ा में जीत दर्द की हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजयी प्रत्याशियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाः
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीते प्रत्याशियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि सहाड़ा (भीलवाड़ा) से कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री देवी व सुजानगढ़ (चुरू) से व मनोज मेघवाल को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राजसमंद उपचुनाव भी सभी ने एकजुट होकर लड़ा और यहां भाजपा की जीत का अंतर बेहद सामान्य रहा है. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने विजयी प्रत्याशियों से कहा है कि अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का जश्न शांति से मनाने को कहें एवं स्वयं भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें एवं सभी को कहें.
सीएम गहलोत ने किया मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्तः
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर क्षेत्र की जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है और विकास की कड़ी-से कड़ी जोड़ी है. इसके लिए मैं मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई देता हूं.
प्रदेश में हुए तीन विधानसभा उपचुनावों में विजयी होने पर श्रीमती गायत्री देवी, श्री मनोज मेघवाल एवं श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 2, 2021
राजसमंद सीट से चीती भाजपा की दीप्ति माहेश्वरीः
आपको बता दें कि राजसमंद सीट पर भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी ने 5310 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार तनसुख बोहरा को हराया है. वहीं सुजानगढ़ सीट से कांग्रेस के मनोज मेघवाल 35 हजार 500 मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के खेमाराम को हराया है. सहाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी 42 हजार 200 मतों से जीती है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट को हराया है.