जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लेते हुए अधिक मामलों वाले इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि जयपुर में आज रात तक करीब 200 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू की स्थिति रहेगी.
आज रात तक करीब 200 कंटेनमेंट जोन होंगे घोषितः
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण और प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा ले रहे थे. बैठक में ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुअ कहा है कि संक्रमण वाले इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. इन जोन में पूरी तरह कर्फ्यू लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि जयपुर में आज रात तक करीब 200 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएंगे, इन जगह पर जीरो मोबिलिटी सख्ती से लागू होगी. उन्होंने कहा कि ऐसी ही व्यवस्था प्रदेश के अन्य शहरों में भी की जाएगी. वहीं अब राज्य की सीमा पर स्क्रीनिंग से ही लोगों का प्रवेश होगा.
सख्ती से लागू होगी जीरो मोबिलिटीः
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व्यापक स्तर पर करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जहां पॉजिटिव केस पाए जाएं वहां आस-पास के घरों में भी टेस्टिंग की जाए. वहीं माइक्रो कंटेनमेंट जोन ज्यादा से ज्यादा आइडेंटिफाइड होंगे और वहां जीरो मोबिलिटी सख्ती से लागू की जाएगी. उल्लेखनीय है कि राजधानी सहित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.