CM अशोक गहलोत आज देंगे राजधानी जयपुर को कई सौगातें, शाम 6 बजे सोढाला एलिवेटेड रोड का करेंगे लोकार्पण; 219 करोड़ रुपए लागत के 6 प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 6:00 बजे प्रदेश की राजधानी को कई सौगातें देंगे. जहां एक तरफ 250 करोड़ की लागत के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किया जाएगा वहीं 222 करोड़ रुपए के आधा दर्जन नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी. 

राजधानी के लोग पिछले साढ़े तीन साल से अधिक समय से जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निर्माणाधीन सोढाला एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट का पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछली भाजपा सरकार के समय शुरू यह प्रोजेक्ट जनवरी 2019 में पूरा होना था. लेकिन कोरोना महामारी, फर्म के आर्थिक हालात व अन्य कारणों के चलते इस प्रोजेक्ट में देरी होती चली गई. लेकिन अब शहर वासियों का इंतजार खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 6:00 बजे इस प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करेंगे. आपको सबसे पहले बताते हैं इस प्रोजेक्ट की क्या है खासियत और किस तरह से इसके चलते शहर में यातायात दबाव में आएगी कमी...

प्रोजेक्ट की खासियत:- 
- शहर के बीच टोंक रोड से अजमेर रोड जाने के लिए 250 करोड़ रुपए की लागत से बना हाई स्पीड कोरिडोर उपलब्ध होगा. 
- अंबेडकर सर्किल से अजमेर एलिवेटेड रोड से जुड़ाव तक इस एलिवेटेड रोड की लंबाई 2.8 किलोमीटर है. 
- सोढाला से अंबेडकर सर्किल की तरफ जाने के लिए 1.8 किलोमीटर लंबा कोरिडोर उपलब्ध होगा. 

प्रोजेक्ट से फायदा:-
- यहां से सहकार सर्किल,रेलवे क्रॉसिंग हवा सड़क हाेते हुए वाहन सीधे अजमेर रोड एलिवेटेड रोड पर जा सकेंगे. 
- जिन वाहनों को अजमेर एलिवेटेड रोड पर नहीं जाना हैं उनके उतरने के लिए नंदपुरी तिराहे से पहले रैम्प उपलब्ध होगा. 
- इस सीधे हाई स्पीड कोरिडोर के कारण वाहनों को तिलक मार्ग चौराहे,बाइस गोदाम सर्किल,सिविल लाइंस सर्किल,
- नंदपुरी रोड तिराहा,चंबल पावर हाउस तिराहे और सोढाला तिराहे पर नहीं जाना पड़ेगा और नहीं वहां रूकना पड़ेगा. 
- सिविल लाइंस सर्किल, रेलवे क्रॉसिंग और बाइस गोदाम सर्किल पर भी वाहनों के दबाव में कमी आएगी. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 250 करोड़ रुपए की लागत के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शहर को समर्पित करेंगे ही साथ इस दौरान सीएम गहलोत करीब 222 करोड़ रुपए लागत के जेडीए के ही आधे दर्जन और प्रोजेक्ट्स की भी आधारशिला रखेंगे. आपको बताते हैं कि ये प्रोजेक्ट्स क्या हैं और राजधानी को इनका क्या फायदा मिलेगा.

प्रोजेक्ट- 43 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण
प्रोजेक्ट की खासियत:-

- प्लांट का निर्माण करने वाली फर्म ही 10 वर्ष तक इसका संचालन व रखरखाव करेगी
- प्रोजेक्ट की लागत 73 करोड़ 29 लाख रुपए है
- प्लांट निर्माण के लिए ग्राम सांझरिया तहसील सांगानेर में भूमि आवंटित की गई है

प्रोजेक्ट का फायदा:-
- प्रोजेक्ट के दायरे में पृथ्वीराज नगर नॉर्थ में कालवाड़ रोड से लेकर लालरपुरा रोड तक का इलाका सम्मिलित होगा
- इस 1653 हैक्टेयर क्षेत्रफल वाले इलाके में रहने वाली पौने 6 लाख से अधिक आबादी को प्रोजेक्ट का फायदा मिलेगा
- इस इलाके की कॉलोनियां के सीवरेज पानी इस प्लांट में परिशोधित हो सकेगा


प्रोजेक्ट- पृथ्वीराज नगर नॉर्थ में फेज प्रथम के पैकेज प्रथम में सीवर लाइन डालने का कार्य
प्रोजेक्ट की खासियत:-

- 600 मिलीमीटर से लेकर 900 मिलीमीटर व्यास की सीवर लाइन डाली जाएगी
- डाली जाने वाली सीवर लाइन की कुल लंबाई 13 हजार 642 मीटर होगी
- 637 मैनहोल का निर्माण किया जाएगा
- इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 16 करोड़ रुपए है

प्रोजेक्ट का फायदा:-
- कालवाड़ रोड से लेकर लालरपुरा क्षेत्र तक के लोगों को सीवर की सुविधा मिलेगी
- सीवर लाइन सिरसी मोड़ से होते हुए वीर तेजाजी चौराहे तक एवं रंगोली गार्डन और
- गांधी पथ वेस्ट से होते हुए वीर तेजाजी चौराहे तक जाएगी

प्रोजेक्ट- पृथ्वीराज नगर नॉर्थ में फेज प्रथम के दूसरे पैकेज में सीवर लाइन डालने का कार्य
प्रोजेक्ट की खासियत:-

- 1200 मिलीमीटर व्यास की मुख्य सीवर लाइन डाली जाएगी
- इस मुख्य सीवर लाइन की कुल लंबाई 13 हजार 682 मीटर होगी
- 687 मैनहोल का निर्माण किया जाएगा
- इस प्रोजेक्ट की लागत 36 करोड़ 80 लाख रुपए है

प्रोजेक्ट का फायदा:-
- कालवाड़ रोड से लेकर लालरपुरा क्षेत्र तक बसे लोगों के लिए मुख्य सीवर लाइन डाली जाएगी. 
- यह मुख्य सीवर लाइन वीर तेजाजी चौराहे से शुरू होकर ग्राम नीमेरा,नटलालपुरा, मुडिया पुरोहितान,
- हिम्मतपुरा होते हुए ग्राम सांझरिया में बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक जाएगी

प्रोजेक्ट- वंदेमातरम मार्ग से लेकर मुहाना मंडी तक मास्टर ड्रेनेज का काम होगा

प्रोजेक्ट की खासियत:-
- इस प्रोजेक्ट पर जेडीए की ओर से 36 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
- सड़क के एक तरफ बनने वाले इस नाले की लंबाई करीब साढ़े 5 किलोमीटर होगी
- जेडीए की शिव एनक्लेव योजना से गूलर कैनाल तक नाले का का निर्माण किया जाएगा. 

प्रोजेक्ट के फायदे:-
- पृथ्वीराज नगर के बड़े इलाके में बसी कॉलोनियों व मुहाना मंडी के आस-पास की कॉलोनियों को फायदा मिलेगा. 
- इन कॉलोनियों में बसे लोगों को बरसाती पानी के भराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. 
- यहां एकत्र बरसाती पानी सीधे गूलर कैनाल पहुंचेगा.

प्रोजेक्ट- लूनियावास गोनेर रोड पर मास्टर ड्रेनेज का काम
प्रोजेक्ट की खासियत:-

- इस प्रोजेक्ट पर जेडीए की ओर से 14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
- सड़क के दोनों तरफ साढ़े 3 किलोमीटर लंबाई में नाले का निर्माण किया जाएगा
- लूनियावास तिराहे से लेकर जवाहर नाले तक नाले का निर्माण किया जाएगा

प्रोजेक्ट के फायदे:-
- लूनियावास इलाके में बसी कॉलोनियों को फायदा मिलेगा
- इन कॉलोनियों के लोगों को बरसाती पानी के भराव की गंभीर समस्या से निजात मिलेगी
- यहां से एकत्र वर्षा का पानी सीधे जवाहर नाले पहुंचेगा

प्रोजेक्ट- निर्माणाधीन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के पास गेस्ट हाउस का निर्माण
प्रोजेक्ट की खासियत:-

- राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आने वाले लोगों के अतिथियों के लिए 88 कमरों का गेस्ट हाउस बनना है
- प्रथम चरण में करीब 42 करोड़ रुपए की लागत से 44 कमरों का गेस्ट हाउस बनाया जाएगा
- सेंटर के नजदीक ही साढ़े 8 हजार वर्गमीटर में इसका निर्माण किया जाएगा

प्रोजेक्ट के फायदे:-
- दो मंजिला भूमिगत पार्किंग गेस्ट हाउस की इमारत में होगी
- मेजानाइन फ्लोटर पर बैंक्वेट हॉल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी
- पहली व दूसरी मंजिल पर 44 कमरों का निर्माण किया जाएगा

जयपुर विकास प्राधिकरण की मंशा थी कि नवरात्र में यह समारोह आयोजित किया जाए लेकिन नवरात्र के बाद अब जाकर लोकार्पण व शिलान्यास की तिथि तय हो पाई है.