कोटा में मार्क्स के बदले अस्मत मांगने का मामला, डर्टी प्रोफसर' की कहानी...खुद पीड़िता की 'जुबानी'

कोटा: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार के मामले में रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. अब पीड़ित छात्रा ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है. 

डर्टी प्रोफेसर की कहानी खुद पीड़िता ने बताता हुए कहा कि क्लाश में हमेशा प्रोफेसर के खास दो स्टूडेंट रहते थे. प्रोफेसर ने खास छात्रा के जरिये वाट्सअप पर 30 से 35 प्रश्न भेजे थे. लेकिन परीक्षा में इनमे से एक भी सवाल नहीं आया. इसका नतीजा यह रहा कि बहुत से स्टूडेंट फेल हो गए. प्रोफेसर परमार की ये सब प्री प्लानिंग थी. उसके बाद नंबर बढ़ाने की कहानी शुरू हुई. 

पास होने के लिए तुझे कॉपी भरनी पड़ेगी और थोड़ा टेड़ा काम भी करना पड़ेगा:
प्रोफेसर के लिए काम करने वाली छात्रा ने रूम में बुलाया और कहा कि पेपर में बैक निकलवानी है तो अर्पित से बात कर. उसके बाद मैं दो दिसंबर को अर्पित से मिली. तब उसने कहा कि पास होने के लिए तुझे कॉपी भरनी पड़ेगी और थोड़ा टेड़ा काम भी करना पड़ेगा. सहमत है तो सर की कार से तुझे घर छोड़ दूंगा. इन तमाम बातों का पीड़िता ने खुलासा किया है. सुनिए 'डर्टी प्रोफसर' की कहानी खुद पीड़िता की 'जुबानी'...