दिसंबर से हवाई सेवाओं में बदलाव, जयपुर एयरपोर्ट से बढ़ेगा फ्लाइट्स का संचालन !

दिसंबर से हवाई सेवाओं में बदलाव, जयपुर एयरपोर्ट से बढ़ेगा फ्लाइट्स का संचालन !

जयपुर: राजधानी जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अगले माह से फ्लाइट संचालन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 52 फ्लाइट्स का ही संचालन हो रहा है, अगले माह यह संख्या 54 होने की संभावना है. प्रदेश में पर्यटन सीजन जोरों पर है और पर्यटकों की बढ़ती आवक के चलते एयरलाइंस फ्लाइट संचालन बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. हालांकि इसके बावजूद फ्लाइट्स की यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है. 

पिछले साल नवंबर माह में रोजाना औसतन 58 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा था. दिसंबर से रोजाना सबसे ज्यादा 11 फ्लाइट मुम्बई के लिए संचालित होंगी. इसके अलावा दिल्ली के लिए रोजाना 10 फ्लाइट्स का संचालन होगा. हालांकि किसी नए शहर के लिए एयर कनेक्टिविटी फिलहाल शुरू नहीं होगी. वर्तमान में चल रहे 18 घरेलू शहरों के लिए ही अगले माह भी फ्लाइट चलेंगी. हालांकि दिसंबर से दिल्ली, उदयपुर और जैसलमेर की एयर कनेक्टिविटी में सुधार देखने को मिलेगा. 

दिसंबर से हवाई सेवाओं में बदलाव:- 
- इंडिगो की दिल्ली के लिए एक नई फ्लाइट होगी शुरू
- इंडिगो की फ्लाइट 6E-6221 सुबह 8:30 बजे जाएगी दिल्ली
- इसके अलावा स्पाइसजेट की अनियमित फ्लाइट अब नियमित चलेंगी
- स्पाइसजेट की उदयपुर और जैसलमेर की फ्लाइट नियमित होंगी
- हालांकि सूरत की स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-3419 होगी बंद
- दिसंबर से मुम्बई के लिए रोज 11 फ्लाइट मिल सकेंगी
- दिल्ली के लिए 10, बेंगलूरु 6, अहमदाबाद 5 और हैदराबाद 4 फ्लाइट
- कोलकाता 3, चंडीगढ़ 2, उदयपुर 2 और चेन्नई की 1 फ्लाइट
- पुणे 2, गोवा 1, गुवाहाटी 1, देहरादून 1, इंदौर 1, सूरत 1 फ्लाइट
- लखनऊ 1, जैसलमेर 1 और भुवनेश्वर की 1 फ्लाइट रहेंगी उपलब्ध