Congress President Election 2022: शशि थरूर ने चुनाव से हटने की अटकलें खारिज की, कहा- लड़ाई अंत तक चलेगी

Congress President Election 2022: शशि थरूर ने चुनाव से हटने की अटकलें खारिज की, कहा- लड़ाई अंत तक चलेगी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने उनके चुनाव मैदान से हटने की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वह कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते और ‘यह लड़ाई अंतिम परिणाम तक चलेगी. आक्रामता के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थरूर ने यह भी कहा कि यह पार्टी के भीतर एक दोस्ताना मुकाबला हो रहा है और वह यहां अंत तक मैदान में डटे रहेंगे. चुनाव में थरूर का मुकाबला मल्लिकार्जुन खरगे से होगा.

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि दिल्ली में सूत्रों के हवाले से अफवाहें चल रही हैं कि मैं आज (चुनावों से) हट रहा हूं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं, मैं चुनौती से पीछे नहीं हटता, मैं जीवन में कभी भी चुनौती से पीछे नहीं हटा, न कभी हटूंगा. थरूर ने कहा कि यह एक संघर्ष है, यह पार्टी के भीतर एक दोस्ताना मुकाबला है, लेकिन यह अंतिम परिणाम तक चलने वाला मुकाबला है और मैं यहां टिका रहूंगा. कृपया आइए और 17 अक्टूबर को मतदान कीजिए. मेरे लिए, कल (भविष्य) की सोचो, थरूर के बारे में सोचो.

उनकी टिप्पणी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (आठ अक्टूबर) को आई है.कांग्रेस की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक थी.मतदान 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. चुनाव में 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के डेलीगेट मतदान करेंगे.(भाषा)