जयपुर: आज कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना (Congress President Election) जायेगा. 24 साल बाद कांग्रेस को गैर गांधी अध्यक्ष मिलेगा. इसके साथ ही मलिकार्जुन खरगे जीते या शशि थरूर, दक्षिण भारत का व्यक्ति ही राष्ट्रीय अध्यक्ष कहलाएगा. आज दोपहर तक चुनावी नतीजे आ जायेंगे. परिणाम पूर्व रुझान माने तो खड़गे का पलड़ा भारी माना जा रहा, राजस्थान की कांग्रेस से भी खड़गे को प्रबल समर्थन के आसार है. जानकर खड़गे की जीत तय मान रहे है !
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव के परिणाम का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए मलिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच महा मुकाबला है. चुनाव कोई भी जीते कोई दक्षिण भारतीय ही कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. इसके साथ ही 24 साल बाद कोई गैर गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कमान संभालेगा. मलिकार्जुन खरगे चुनाव जीतते हैं तो तो वे पहले दलित के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहलाएंगे.
अभी तक के रुझान माने तो कर्नाटक के अनुभवी नेता मलिकार्जुन खरगे का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. राजस्थान के कांग्रेस के गलियारों में खड़गै की जीत ही तय मानी जा रही इसके पीछे कई तर्क भी है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मलिकार्जुन खरगे का नामांकन दाखिल कराया था और प्रस्तावक बने थे. इसके साथ ही राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव ने पूरे चुनाव में खड़गे का चुनावी मैनेजमेंट संभाला. राजस्थान से ही राज्यसभा के सांसद प्रमोद तिवारी ने भी खड़गे का चुनावी मैनेजमेंट संभाला.
--राजस्थान कांग्रेस में खड़गे का पलड़ा भारी क्यों--
- राजस्थान से मल्लिकार्जुन खड़गे को जोरदार समर्थन के आसार
- इसके पीछे कई कारण रहे
- सीएम गहलोत रहे थे खड़गे के प्रस्तावक
- सचिन पायलट और टीम डोटासरा भी खड़गे के पक्ष में दिखी
- प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज सचिव ललित तूनवाल और रामसिंह कसवां दोनो थे खड़गे पोलिंग एजेंट
- पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर भी खड़गे की पोलिंग एजेंट थी
- राजस्थान का एक भी पीसीसी डेलिगेट नहीं बना शशि थरूर का पोलिंग एजेंट
- कई वोटर्स ने मतदान के बाद ये कहा भी की हमने खड़गे को वोट दिया
- खड़गे से अधिक पीसीसी डेलिगेट शशि थरूर को जानते थे
- इसके बावजूद थरूर को राजस्थान से व्यापक समर्थन के आसार कम !
राजस्थान कांग्रेस के अंदर पहले से मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में वातावरण बन गया था. अशोक गहलोत ने खड़गे के पक्ष में खुलकर अपील जारी की थी. बहरहाल चुनावी परिणाम जो भी आए देश की कांग्रेस नए युग की शुरुआत करेगी.