Morbi Bridge Collapse: कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ ने भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

वाशिंगटन: कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ ने मोरबी पुल हादसे को लेकर भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. गुजरात के मोरबी शहर में रविवार को ब्रिटिश काल का पुल गिर गया था, जिमसें अभी तक 135 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

भारत और भारतीय-अमेरिकियों से जुड़े कॉकस के सह-अध्यक्ष एवं सांसद ब्रैड शेरमैन और सांसद स्टीव चाबोट ने मंगलवार को कहा कि दुख की इस घड़ी में ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ और अमेरिका हमारे सहयोगी भारत के साथ हैं. भारत और भारतीय-अमेरिकियों से जुड़े कॉकस के सह-अध्यक्ष के रूप में हम मोरबी पुल हादसे को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिसमें कम से कम 135 लोगों की जान चली गई.

छठ पूजा की छुट्टियां मनाने वहां पहुंचे थे:
शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने कहा कि हमें यह सुनकर काफी दुख हुआ है कि जान गंवाने वालों में से कई ऐसे परिवार थे जो अपने बच्चों के साथ दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां मनाने वहां पहुंचे थे, जो मोरबी समुदाय के लिए एक खुशी का मौका था. उन्होंने कहा कि  भारत के लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं, जहां बाकी लोगों की तलाश अब भी जारी है. सोर्स-भाषा