मुंबई : द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है. यह एक फिर ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. IFFI के जूरी हेड नवद लैपिड ने फिल्म के लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस फिल्म को वल्गर प्रोपेगेंडा बताया.
इसको लेकर अब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने उन पर निशाना साधा है और फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने भी इसे कश्मीरी पंडितों का अपमान बताया है. उन्होंने IFFI सहित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर भी निशाना साधा है.
“All of us were disturbed and shocked by the film #KashmirFiles, which felt to us as a propaganda vulgar movie, inappropriate for the artistic competitive section of such a prestigious film festival.” - IFFI Jury Head Nadav Lapid.
— Siddharth (@DearthOfSid) November 28, 2022
Kudos to the Jury for calling a spade a spade 🙌 pic.twitter.com/YU6ddw4lQ1इजराइली फिल्म मेकर ने इस फिल्म को लेकर कहा था कि यह हमें एक प्रचार और अश्लील फिल्म की तरह लगी. इतने बड़े प्रतिष्ठित समारोह के लिए यह फिल्म उचित नहीं है. वहीं अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि झूठ का कद कितना ही बड़ा क्यों ना हो सबसे ऊंचा नहीं होता. वहीं पंडित ने कहा कि नदव लैपिड को IFFI का जूरी मेंबर बनाया जाना सबसे बड़ी चूक है. उन्होंने कहा कि 3 लाख कश्मीरी पंडितों का नरसंहार वल्गर नहीं हो सकता.
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को स्क्रीन पर बड़ी बखूबी से दिखाया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था.