लंदन Covid19: FIFA का अनुरोध, जल्द टीकाकरण करवाएं सभी खिलाड़ी, विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दूसरे देश जाने से बढ़ता है सक्रमंण का खतरा

Covid19: FIFA का अनुरोध, जल्द टीकाकरण करवाएं सभी खिलाड़ी, विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दूसरे देश जाने से बढ़ता है सक्रमंण का खतरा

Covid19: FIFA का अनुरोध, जल्द टीकाकरण करवाएं सभी खिलाड़ी,  विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दूसरे देश जाने से बढ़ता है सक्रमंण का खतरा

लंदन: विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने पहली बार स्पष्ट बयान जारी करके खिलाड़ियों को टीकाकरण करवाने के लिये कहा है क्योंकि उन्हें विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये एक देश से दूसरे देश जाना पड़ रहा है. 

जो नहीं करवाएंगे टीकाकरण वे रहेंगे क्वारंटाइन:
फीफा ने बयान में कहा कि हम कोविड-19 टीकाकरण को प्रोत्साहित करते हैं और हम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  की सभी देशों की सुरक्षित और समान पहुंच की नीति का समर्थन करते हैं, खिलाड़ियों को टीकाकरण में प्राथमिकता नहीं मिलनी चाहिए. ब्रिटिश सरकार पिछले सप्ताह पूर्ण टीकाकरण करवाने वाले खिलाड़ियों के लिये पृथकवास के नियमों में ढिलायी देने पर सहमत हो गयी थी. जो खिलाड़ी टीकाकरण नहीं करवाना चाहते हैं उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा लाल सूची में शामिल देशों से इंग्लैंड आने पर 10 दिन होटल में पृथकवास पर रहना होगा. 

फीफा ने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि यह निर्णय हर खिलाड़ी के लिये अनुकूल नहीं है और हम आगामी कार्यक्रम के लिए स्थिति को और बेहतर बनाने और इस पर चर्चा करने के लिये प्रतिबद्ध हैं ताकि हम खिलाड़ियों की यात्राओं के कारण लोगों में कोविड संक्रमण फैलने के जोखिमों को कम करने के उपाय कर सकें. सोर्स-भाषा 

और पढ़ें