जयपुर: देशभर में साइबर अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज देश के पॉपुलर फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल की वेबसाइट चाइनीज हैकर्स ने हैक कर ली. हालांकि फर्स्ट इंडिया की टीम ने कुछ ही समय में साइट को रिकवर कर चाइनीज हैकर्स की कोशिश को नाकाम कर दिया.
ऐसे में एक बार फिर भारत के IT एक्सपर्ट ने अपनी काबिलियत साबित करते हुए चाइनीज हैकर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हालांकि, हम बाकी पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं. हम वेबसाइट के जरिए दुनियाभर के लिए खबरें लिखना जारी रखे हैं. हालांकि, हमारी इंटरनल सिस्टम पर कुछ प्रभाव हुआ है. लेकिन हम कॉन्फिडेंट हैं.
न्यूज ऑर्गेनाइजेशन साइबर अटैक के लिए रेगुलर टारगेट बन गए:
बता दें कि हाल के महीनों में हैकर्स द्वारा कई मीडिया कंपनियों के इंटरनल सिस्टम को हैक करने की घटनाएं सामने आईं हैं. ऐसे में कंपनियों और कर्मचारियों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. न्यूज ऑर्गेनाइजेशन साइबर अटैक के लिए रेगुलर टारगेट बन गए हैं. साथ ही इन हमलों का अक्सर टारगेटेड कंपनियों पर और भी अधिक हानिकारक प्रभाव पड़ता है.