जयपुर: धार्मिक नगरी अजमेर में जनवरी माह में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर ख्वाजा साहब का 811 वे उर्स का मेला शुरू होने वाला है. वहीं जिला प्रशासन ने उर्स को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है, लेकिन दरगाह और आसपास के क्षेत्र में हो रहे अवैध सिलेण्डर के गोरख धंधे से कहि ख्वाजा साहब के उर्स में खलल ना पड़ जाए जब फर्स्ट इंडिया की टीम दरगाह और आसपास की तंग गलियों में पहुंची तो प्रत्येक दुकान पर अवैध सिलेंडर और गैस के चूल्हे नजर आये जो किराये पर देने के लिए और बिक्री के लिए रखे हुए थे.
जोधपुर में सिलेंडर फटने से हुए हादसे के बाद भी कई जगहों पर इसी तरह के हादसों को अभी भी न्योता दिया जा रहा है. जनवरी माह में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर ख्वाजा साहब का सालाना उर्स होना है और लाखों की संख्या में देश और दुनिया से लोग यहां आते है, लेकिन यहां अवैध रिफलिंग और अवैध सिलेंडर बड़ा हादसा कर सकते है. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की टीम जन दरगाह इलाके में पहुंची तो वहां बेखौफ होकर लोग धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस की अवैध तरीके से रिफिलिंग का गोरखधंधा चल रहे है. बाजार में सरेआम छोटे सिलेंडर भरकर बेचे जा रहे हैं और किराये पर भी दिए जा रहे है एक दिन का छोटा सिलेंडर और चूल्हा मात्र 120 रुपए में मिल रहा है.
शहर के सबसे व्यस्ततम दरगाह बाजार आगरा गेट रोड में चलने वाले गोरखधंधे से 24 घंटे हादसे का अंदेशा बना रहता है. दरगाह थाने से सटे मोटी कटला में स्टोव और बर्तन किराए पर देने वाले बड़े के साथ छोटे गैस सिलेंडर किराए पर देते हैं. इसी तरह फूल गली क्षेत्र में धड़ल्ले से छोटे और बड़े गैस सिलेंडर किराए पर दिए जा रहे है. दरगाह क्षेत्र में बड़े से छोटे के खेल में दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर से पांच और तीन किलो के सिलेंडर रिफिल बनाकर बेचते हैं. बड़े से छोटे सिलेंडर में रिफिल के दौरान कई मर्तबा हादसा पेश आ चुका है.
फर्स्ट इंडिया न्यूज के स्टिंग में सामने आया की भीड़भाड़ वाले इलाके हो या दरगाह की तंग गालिया यहां अवैध रूप से रेफ्लिंग करना और अवैध छोटे सिलेंडर का बेचैन व किराये से देना बड़ी आसानी से हो जाता है. वहीं इन लोगों को रसद विभाग के अधिकारियों का भी कोई डर नहीं है और यह लोग बेखौफ होकर मौत का खेल खेल रहे है और इसकी कीमत भी बहुत कम है.
आइये दिखता है आपको कुछ आंकड़े:
-1 किलो गैस छोटे सिलेंडर में सिर्फ 60 रुपए
-2 किलो गैस रिफिल छोटे सिलेंडर में सिर्फ 110 रुपए
-वहीं छोटा सिलेंडर किराए पर 120 रुपए प्रति दिन साथ में चला फ्री
-अगले दिन गैस कोई रिफिल भी फ्री
जोधपुर में हाल ही में हुए हादसे में कई लोगो की मौत हो चुकी है और अभी भी कई लोग घायल है. इसके बावजूद लोगों को हादसों का डर ही रसद विभाग के अधिकारियों का.वहीं चंद पैसे कमाने के लिए यह लोग खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे है, लेकिन यहां रहने वाले हजारों की संख्या में लोग इससे बेखबर है. वहीं रसद विभाग की इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिस कारण इन लोगों के हौसले और बुलंद हो गए है. देखना यह होगा की क्या अब अजमेर प्रशासन की नींद खुलती है या फिर कोई बड़ा हादसा होने का इतंजार की किया जाएगा.
...अजमेर से शुभम जैन की रिपोर्ट