Delhi AQI: कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा दिल्ली का एयर पॉल्युशन, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में कायम

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और शहर में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदूषण का स्तर बिगड़ने के कारण केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति ने प्राधिकारियों को ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियों पर रोक तथा अन्य पाबंदियां लगाने का निर्देश दिया है. केवल आवश्यक परियोजनाओं को ही छूट दी जाएगी.

लागू किए जाने वाले वायु प्रदूषण रोधी उपाय:
अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. जीआरएपी स्थिति की गंभीरता के अनुसार राजधानी तथा उसके आसपास लागू किए जाने वाले वायु प्रदूषण रोधी उपाय हैं.  सोर्स-भाषा