Covid-19: दिल्ली के अस्पताल कोविड की तैयारी की समीक्षा के लिए करेंगे ‘मॉक ड्रिल’

Covid-19: दिल्ली के अस्पताल कोविड की तैयारी की समीक्षा के लिए करेंगे ‘मॉक ड्रिल’

नई दिल्ली: कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति में अस्पतालों में बिस्तरों एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्र ने सोमवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया था. राष्ट्रीय राजधानी में, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों और निजी केंद्रों में यह ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित होगी.

अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जाएगा:
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र के निर्देशों के बाद, मंगलवार को सभी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की जाएगी ताकि कोविड प्रबंधन के लिए उनकी तैयारी की समीक्षा की जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कमी की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जाएगा. सोर्स-भाषा