जयपुर VIDEO: जयपुर को 229 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, मंत्री शांति धारीवाल ने किया 35 कार्योंं का शिलान्यास और लोकार्पण

VIDEO: जयपुर को 229 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, मंत्री शांति धारीवाल ने किया 35 कार्योंं का शिलान्यास और लोकार्पण

जयपुर: राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने पर प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर शहर और जिले को 229 करोड़ रुपए से अधिक राशि के 35 विकास कार्यों की सौगात दी. इनमें जेडीए से जुड़े विभिन्न विकास कार्य,स्मार्ट सिटी योजना व पेयजल योजना के कार्य शामिल हैं.  प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के मौके पर प्रभारी मंत्रियों की ओर से अपने-अपने जिलों में जनता को विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है. इसी कड़ी में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बतौर प्रभारी मंत्री जयपुर जिले व शहर के लिए 229 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इनमें जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर स्मार्ट सिटी, जलदाय विभाग और जल संसाधन विभाग के विकास कार्य शामिल हैं. 

इस मौके पर जेडीए के जन सुनवाई केन्द्र में हुए समारोह में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक गंगा देवी, गोपाल मीना, रफीक खान, सलाहकार यूडीएच जीएस संधु, जयपुर जिले के प्रभारी सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत,जेडीए आयुक्त सुधांश पंत,जिला प्रशासन,जलदाय विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने सबसे पहले जयपुर विकास प्राधिकरण की 13 आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं की मुख्य सड़कों एवं चौराहों के 22 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

-लोहा मंडी योजना में 19.81 करोड़ रुपए के सिविल कार्य किए जाएंगे
-वेस्ट वे हाईट्स योजना 9.82 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे
-पन्नाधाय नगर में 11.10 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे
-हाथोज करधनी और हाथोज करधनी विस्तार में 3 करोड़ से सड़क निर्माण किया जाएगा
-अमृत कुंज योजना में 5.08 करोड़ रुपए की लागत से सिविल कार्य कराए जाएंगे
-सरना चौड़ योजना में 7.98 करोड़ रुपए की लागत से सिविल कार्य शुरू होंगे
-रामगढ़ रोड को 15.10 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ा किया जाएगा
-टूटोली मोड़ से विनोदीलालपुरा मोड़ तक सड़क का निर्माण होगा
-वाटिका से चंदलाई तक 3.45 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा
-वेस्ट वे हाइट योजना में 18.68 करोड़ का विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा
-ट्रांसपोर्ट नगर में 1.64 करोड़ रुपए के विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा
-स्वर्ण विहार योजना में 3.85 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत सब स्टेशन लगाया जाएगा  
-निवारू पुनर्वास योजना में 1.43 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे
-गोकुल नगर में 9.76 करोड़ रुपए के विद्युतीकरण के कार्य होंगे
-मेट्रो एनक्लेव योजना में 10.90 करोड़ रुपए के विद्युतीकरण के कार्य होंगे
-अनुपम विहार योजना में विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा
-सीकर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना में 10.80 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
-बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 2.33 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
- नईनाथ सड़क को 2.43 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ा किया जाएगा व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा
अंबेडकर सर्किल से सोढाला जंक्शन तक फुटपाथ,पार्किंग और नाली का करीब 5 करोड़ की लागत से निर्माण होगा
-दिल्ली रोड़ पर गलता जी जक्शन से मानबाग ट्रैफिक लाईट तक 1.49 करोड़ रुपए की लागत से डिवाईडर बनाया जाएगा
-जेडीए की निलय कुंज योजना में सड़क निर्माण पर 1.87 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

स्मार्ट सिटी योजन  के तहत जयपुर शहर में 51.76 करोड़ रुपए की लागत के छह विकास कार्यों का मंत्री शांति धारीवाल ने लोकार्पण किया. जबकि इसी योजना के तहत 13.79 करोड़ रुपए की लागत के चार कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसी प्रकार जलदाय विभाग के दो कार्यों का शिलान्यास और जल संसाधन विभाग के एक कार्य का लोकार्पण भी किया. 

-किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में बिजली के तारों को भूमिगत करने के 34 करोड़ रुपए के लागत के कार्य का लोकार्पण किया 
-वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास स्थित नाले को सौ मीटर कवर कर उस पर 13.69 करोड़ रुपए लागत से बनाए कमर्शियल कियोस्क का लोकार्पण किया
-2.20 करोड़ रुपए की लागत के दो सुपर सकर मशीन व डंपर ट्रक जनता को समर्पित किए गए
-सुरेश शर्मा स्मृति पार्क में 76 लाख रुपए की लागत के मरम्मत व उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया गया
-52 लाख रुपए की लागत के 800 मेगाहर्टज डिजिटल फिक्स मोबाइल और हैंडहेल्ड रेडिया का लोकार्पण किया गया
-एसएमएस स्टेडियम में 58 लाख रुपए की लागत के साइकिलिंग वेलोड्रम की मरम्मत व नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया 
-चारदिवारी क्षेत्र में पंप हाउस के साथ अग्निशमन प्रणााली के लिए पाइप लाइन डालने के 5.15 करोड़ रुपए के कार्य का शिलान्यास किया गया
-राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज लक्ष्मीनारायण पुरी में 3.96 करोड़ रुपए लागत के नवीन भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया
-3.90 करोड़ रुपए की लागत के स्मार्ट सीवरेज मैनहोल,स्ट्रीट लाइट और ऑन स्ट्रीट पार्किंग और मैनेजमेंट सिस्टम के कार्य का शिलान्यास किया गया
-76 लाख रुपए की लागत से गणगौरी डिस्पेंसरी की मरम्मत व नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया
-87 लाख रुपए की लागत से ग्राम सामरेड खुर्द की जलदाय योजना का शिलान्यास किया गया
-4.90 करोड रुपए की लागत से ग्राम बोयतावाला मे पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया
-6.59 करोड़ रुपए की लागत के चंदलाई फीडर के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने जिला प्रशासन के एकीकृत जिला पोर्टल और जेडीए की ओर से फ्री होल्ड पट्टा जारी करने की ऑनलाइन सुविधा का भी शुभारंभ किया. साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जेडीए के 21 हजार वें पट्टा भी लाभार्थी को प्रदान किया.

और पढ़ें