राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.

केदारनाथ के गरूड़चट्टी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में मरने वालों में पायलट भी शामिल है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में मुर्मू ने कहा कि केदारनाथ धाम के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. 

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के शिकार श्रद्धालु रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर में आग लग गयी . सोर्स- भाषा