डूंगरपुर: जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में युवती की हत्या के मामले का 20 घंटे में खुलासा कर दिया है. युवती के प्रेमी ने ही दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की थी और खुद के मफलर से युवती को लटकाकर उसके सिर पर पत्थरों से भी वार किये थे. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की कही और सगाई होने से नाराज प्रेमी ने युवती को मौत के घाट उतारा था.
डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में प्रेसवार्ता करते हुए बताया की सागवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था जिसके सिर पर चोट के भी निशान थे. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया था. वहीं एएसपी अनिल मीणा व सागवाडा डिप्टी नरपत सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने गहनता से अपनी जांच शुरू की.
एसपी जोशी ने बताया की युवती का शव जिस मफलर से लटका हुआ था उसकी छानबीन शुरू की गई तो वह मफलर जेठाना फला चौकी फला मुकेश ननोमा को होना सामने आया. जिस पर पुलिस ने मफलर के आधार पर जेठाना फला चौकी फला मुकेश ननोमा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में मुकेश ने युवती की हत्या करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया.
पहले मृतका के साथ दुष्कर्म किया:
आरोपी मुकेश ने बताया की मृतका व उसका पिछले 2 साल से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था वही कुछ दिन पहले मृतका की सगाई कही और हो गई थी. युवती की सगाई आरोपी प्रेमी मुकेश को नागवार गुजरी और उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई. जिसके तहत उसने युवती को 2 जनवरी को घर बुलवाकर एक सुनसान जगह पर ले गया. जहां पर उसने पहले मृतका के साथ दुष्कर्म किया और उसके सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया और अपने मफलर से फंदा बनाकर उसे पेड़ से लटका दिया और जिन्दा नहीं रह जाए इसको लेकर उसके सिर पर पत्थर से चार से 5 बार और हमला किया और मौके से फरार हो गया था. एसपी जोशी ने बताया की गिरफ्तार प्रेमी से पुलिस और पूछताछ कर रही है.