Exit Polls 2022: गुजरात में बीजेपी को मिल सकती है प्रचंड वापसी, हिमाचल में कांटे की टक्कर के संकेत; जानिए सभी एग्जिट पोल से जुड़े अपडेट

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया है. अब 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ है. इनमें से पहले चरण में 19 जिलों की 89 और दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हुआ है. इस तरह कुल 182 सीटों पर मतदान हुआ है. वहीं, पहले चरण में लगभग 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत होगी.

वहीं हिमाचल प्रदेश में 12 नंवबर को विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए मतदान हुआ और अब 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. अभी तक जो सर्वे जारी किए गए है उनके अनुसार हिमाचल में मुकाबला सबसे ज्यादा रोचक होने वाला है. छह में से दो सर्वे को छोड़ दें तो सभी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर जोरदार होने वाली है. एग्जिट पोल में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर बताई गई है. पांच सर्वे में भाजपा तो दो में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया है. जानिए हिमाचल और गुजरात में इस बार किसकी होगी सरकार? क्या कह रही हैं एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां. जानिए सभी एग्जिट पोल से जुड़े अपडेट...