गुरुग्राम: शराब के नशे में धुत तीन पुलिसकर्मियों को बुजुर्ग दंपती की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी .
अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव में बुधवार रात हुक्का मांगते हुये एक घर में हंगामा करने के मामले में दो अन्य पुलिसकर्मी फरार हैं. उन्होंने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है . पुलिस ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को परिवार के अन्य सदस्यों ने पकड़ लिया था जिन्हें मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद उनके हवाले कर दिया गया . बादशाहपुर थाने के निरीक्षक मदनलाल ने बताया, ‘‘तीन लोगों (पुलिसकर्मियों) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले तीनों के रक्त के नमूने में अल्कोहल की मात्रा होने की पुष्टि हुयी थी .’’
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) उपासना ने बताया कि सभी पांच पुलिसकर्मी मेरे कार्यालय में तैनात थे, लेकिन अब सभी निलंबित हैं और हमने उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है. सोर्स- भाषा