Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

सवाई माधोपुर: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बुधवार को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए. इस समय राजस्थान से गुजर रही यह यात्रा बुधवार सुबह सवाई माधोपुर के भाड़ौती से शुरू हुई. राजन इस चरण में राहुल गांधी के साथ चले. दोनों चलते चलते चर्चा भी करते दिखे.

कांग्रेस पार्टी ने दोनों की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाते रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन... नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम होंगे कामयाब.

उल्लेखनीय है कि डॉ. राजन सितंबर 2013 और सितंबर 2016 के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के 23वें गवर्नर थे. इससे पहले 2003 से 2006 के बीच वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मुख्य अर्थशास्त्री रहे. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सुबह के चरण में बादशाहपुरा तक पहुंची. शाम को यह बागड़ी गांव चौक पहुंचेगी जबकि रात्रि विश्राम बिलोना कलां दौसा में होगा. सोर्स- भाषा