जोधपुर में 374.53 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास, मुख्यमंत्री गहलोत बोले-खेल विकास एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध

जोधपुर में 374.53 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास, मुख्यमंत्री गहलोत बोले-खेल विकास एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध

जोधपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है.  इसके लिए हर स्तर पर बहुआयामी सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन से राजस्थान में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है और खेल प्रतिभाओं को व्यापक प्रोत्साहन मिल रहा है. इससे आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान का नाम रोशन करेंगे.  

सीएम गहलोत शुक्रवार को जोधपुर के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर गहलोत ने जोधपुर के सर्वांगीण विकास की 374.53 करोड़ रुपए के विकास कार्याें का शिलान्यास और 20.91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम गहलोत ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए भूमिपूजन किया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. साथ ही, कॉम्प्लेक्स से संबंधित मानचित्रों एवं मॉडल का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में खेल जगत का बहुआयामी, अपूर्व एवं ऐतिहासिक विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान ने देश में मॉडल स्टेट के रूप में पहचान बनाई है. राज्य में व्यापक और सुनहरे विकास को और अधिक तेजी मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है. इस दृष्टि से युवाओं को हर क्षेत्र में सशक्त एवं योग्य बनाया जा रहा है. उनकी प्रतिभाओं में निखार लाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि बजट में जनसहभागिता के लिए सरकार प्राप्त हुए सुझावों पर विचार कर बेहतरीन बजट तैयार करेगी. 

इस बार अब तक 30 हजार से अधिक लोग अपने सुझाव भिजवा चुके हैं, यह अच्छा संकेत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर में हो रहा राजस्थान डिजिफेस्ट आईटी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन है. उन्होंने कहा कि जोधपुर में 600 करोड़ से अधिक की लागत से बनाई जा रही फिनटेक यूनिवर्सिटी दुनिया की अत्याधुनिक तकनीक से युवाओं को जोड़ेगी. इससे उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, प्रतिभाओं के विकास, रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी. श्री गहलोत ने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी की समस्याओं के समाधान और जीवनस्तर में सुधार लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. समारोह में खेल मंत्री अशोक चाँदना, प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत मौजूद रहे.