जयपुर: गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. जयपुर रेल मंडल प्रशासन ने स्टेशन को खाली करते हुए इसकी जगह को निर्माण कार्य के लिए निजी फर्म को सौंप दिया है. निजी फर्म ने यहां बने क्वार्टर्स को ध्वस्त करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. निजी फर्म अगले ढाई साल में गांधीनगर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करेगी. गांधीनगर स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. स्टेशन रिडवलपमेंट स्कीम के तहत गांधीनगर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है.
गांधीनगर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ बिल्डिंग तीन मंजिला बनाई जाएगी, जबकि टोंक रोड की तरफ सेकेंड एंट्री गेट की बिल्डिंग दो मंजिला बनेगी. गांधीनगर प्रदेश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा, जहां दो मंजिला भवनों को रेलवे पटरियों के ऊपर से जोड़ा जाएगा.इस एयर कॉनकोर्स में यात्री विभिन्न खान-पान और शॉपिंग सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे. फिलहाल यहां दोनों एंट्री गेट पर बनी वाहनों की पार्किंग को हटा दिया गया है. ऐसे में गांधीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को फिलहाल वाहन पार्किंग को लेकर परेशानी बनी रहेगी. गांधीनगर स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों पर करीब 180 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ऐसा बनेगा गांधीनगर रेलवे स्टेशन:
- बजाज नगर की तरफ वाले मुख्य प्रवेश भवन का मेजेनाइन फर्श बनाया जाएगा
- ग्राउंड फ्लोर पर विभिन्न रेलवे कार्यालय और दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल रहेगा
- दूसरी मंजिल पर मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, वेटिंग रूम बनेंगे
- यहां दुकानें, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि लगेंगे
- दूसरी मंजिल तक आसान पहुंच के लिए सीढ़ियां, एस्केलेटर और लिफ्ट लगेंगे
- 2 मंजिला बेसमेंट भी बनेगा, जहां कार व बाइक के लिए पर्याप्त पार्किंग रहेगी
- स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मों को ऊपर से जोड़ते हुए एयर कॉनकोर्स बनेगा
- यात्रियों के लिए यहां पर्याप्त सीट क्षमता वाला वेटिंग एरिया होगा
- यात्रियों को हवेली जैसा अहसास कराने के लिए ट्रिपल हाइट पिच रूम बनाई जाएगी