अहमदाबाद/शिमला Gujarat, Himachal Election Result 2022: गुजरात में शुरुआती रुझान में BJP को बड़ी बढ़त, हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर

Gujarat, Himachal Election Result 2022: गुजरात में शुरुआती रुझान में BJP को बड़ी बढ़त, हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर

Gujarat, Himachal Election Result 2022: गुजरात में शुरुआती रुझान में BJP को बड़ी बढ़त, हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर

अहमदाबाद/शिमला: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. तो चलिए आपको दोनों राज्यों के नतीजों के बारे में जानकारी देते है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ी बढ़त बनाती नजर आ रही है.‘पीटीआई-भाषा’ को मतगणना केंद्रों से मिली शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा 15 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस पांच सीट पर और ‘आप’ एक सीट पर आगे चल रही है.

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, भाजपा तीन सीट पर, कांग्रेस दो सीट पर और ‘आप’ एक सीट पर आगे नजर आ रही है. हालांकि, कुछ टीवी चैनल भाजपा को 100 से अधिक सीट पर आगे दिखा रहे हैं, जिसके बाद कांग्रेस करीब 50 सीट पर आगे दिख रही है, जबकि ‘आप’ एक सीट पर ही आगे है.अभी तक अधिकतर डाक मतपत्रों की गिनती की गई है, जिसका मतलब है कि ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में दर्ज मतों की गिनती के साथ ही रुझान में बढ़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई. राज्य में इस साल 66.31 प्रतिशत मतदान हुआ था.

हिमाचल विधानसभा चुनाव : भाजपा तीन, कांग्रेस एक सीट पर आगे
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है.हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनावों की मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है.हिमाचल में 59 स्थानों पर वोटों की गिनती की जा रही है.पहले 30 मिनट में डाक मतपत्रों की गिनती हुई, जिसके बाद साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज वोटों की गणना आरंभ की गई.

और पढ़ें