नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (ईसी) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की गुरुवार दोपहर 12 बजे घोषणा करेगा. आयोग ने इस संबंधी घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में चुनाव दो चरणों में हो सकता है. दिसंबर को पहले सप्ताह में वोटिंग कराई जा सकती है. पिछली बार भी दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी. साल 2017 में, गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को हुए दो चरणों मतदान हुआ था.
आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव को रोचक बना दिया:
वहीं इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव को रोचक बना दिया है. पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था. वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी.