Gujarat Assembly Election 2022: 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को नतीजे

नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. उसके बाद 8 दिसंबर को हिमाचल के साथ नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा, एक दिसंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण के लिए राज्य में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 

निर्वाचन आयोग ने कहा कि कुल 4.91 करोड़ वोटर, 4.6 लाख पहली बार वोट डालेंगे, राज्य में कुल 51782 पोलिंग स्टेशन, 142 मॉडल मतदान केंद्र का इंतजाम हुआ है. गुजरात की मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 4,90,89,765 मतदाता पंजीकृत हैं. कुल मतदाताओं में 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता पंजीकृत हैं. कुल 11,62,528 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं. जबकि इसमें 1417 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं.

पिछली बार भी दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी. साल 2017 में, गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को हुए दो चरणों मतदान हुआ था. पिछले 27 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है. बीजेपी गुजरात की सत्ता को बरकरार रखने की कवायद में जुटी है और इस बार 182 सीटों में से 160 प्लस का टारगेट रखा है. वहीं, कांग्रेस इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में जुटी है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव को रोचक बना दिया है. 

2017 में बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था:
बता दें कि गुजरात में विधानसभा 182 सीटें हैं. 2017 में गुजरात विधानसभा में सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था. वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी. दोनों में अगर अंतर देखा जाए तो महज 19 सीटों का अंतर था. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है.