Gujarat Election 2022: गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू, 2.39 करोड़ वोटर करेंगे मतदान; 788 उम्मीदवार मैदान में

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले फेज की वोटिंग के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इन पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. उसके बाद 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं.

गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. गुजरात चुनाव के पहले फेज में कुल मिलाकर 2,39,76,670 वोटर हैं. जिसमें से 1,24,33,362 पुरुष वोटर और 1,15,42,811 महिला वोटर हैं. इसके अलावा पहले फेज में 497 थर्ड जेंडर के भी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी:
 पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होने जा रहा है, वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं. पहले चरण में 70 महिलाएं उम्मीदवार और 339 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 88, बसपा ने 57 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) से 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा सपा यहां एक सीट पर निर्दलीय कैंडिडिट को समर्थन कर रही है तो बीटीपी ने भी अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं.