जैसलमेर: VIDEO: चंदा कोचर के बेटे की हाई प्रोफाइल शादी कैंसिल, 2 करोड़ प्रतिदिन होना था खर्च

VIDEO: चंदा कोचर के बेटे की हाई प्रोफाइल शादी कैंसिल, 2 करोड़ प्रतिदिन होना था खर्च

जैसलमेर: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के साथ वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत की गिरफ्तारी के बाद चंदा कोचर के बेटे की शादी स्थगित हो गई है. उल्लेखनीय है कि चंदा कोचर के बेटे अर्जुन कोचर कि शादी 15 से 18 जनवरी को जैसलमेर में होने वाली थी. इस शादी के लिए किसी एक इवेंट कंपनी को शादी का काम दिया गया था. इस मंघी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जैसलमेर को 2 सबे बड़ी और मंहगी होटलों को बुक किया गया था. इसके साथ ही शादी में मेहमानों के लिए 150 लगजरी कारों की भी व्यवस्था की गई थी. लेकिन कोचर दंपति के जेल चले जाने से अब ये शादी ही कैन्सल हो गई है. जानकारी के मुताबिक अब ये शादी अगले साल ही हो पाएगी. चंदा कोचर के बेटे अर्जुन की शादी किसी संजना नामक युवती से हो रही थी. बताया जा रहा है कि संजना भी किसी बड़े बिजनेस घराने की लड़की है.

15 से 18 जनवरी को होनी थी डेस्टिनेशन वेडिंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंदा कोचर के बेटे अर्जुन कोचर की शादी के लिए कोचर दंपति ने जैसलमेर का चुनाव किया था. सूत्रों ने बताया कि मुंबई बेस्ड जिस इवेंट कंपनी को शादी का काम दिया गया था वो 3 माह पहले से ही जैसलमेर में शादी की तैयारियों को लेकर काम कर रही थी. होटल बूकिंग से लेकर गाडियां, चार्टर, संगीत, फूल के साथ साथ सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. लेकिन हाल ही में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के साथ वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत की गिरफ्तारी के बाद चंदा कोचर के बेटे की शादी स्थगित हो गई है. हालांकि गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही कोचर दंपति ने सभी मेहमानों को व्हाट्स एप्प मेसेज करके 7 जनवरी को बेटे की शादी की प्री पार्टी के लिए इनवाइट किया था. मेसेज के एक दिन बाद ही चंदा कोचर गिरफ्तार हो गई.

2 करोड़ रुपए प्रतिदिन होटल किराया:
सूत्रों ने बताया कि कोचर दंपति के बेटे की डेस्टिनेशन वेडिंग में जैसलमेर की 2 बड़ी सितारा होटलों का चयन किया गया था. इनमे से एक होटल का 1 दिन का डेस्टिनेशन वेडिंग का किराया करीब 2 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. अगर एक होटल 2 करोड़ केवल किराए में ही जा रही थी तो बाकी खर्च का अनुमान अपने आप ही लग जाएगा. बताया जा रहा है कि इस डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च 50 से 60 करोड़ रुपए होने वाला था. जिसमे जैसलमेर की होटेलों के साथ साथ अन्य बिजनेस से जुड़े लोगों को भी कमाई होनी थी.

150 लगजरी कारों की बूकिंग:
सूत्रों ने बताया कि कोचर दंपति के बेटे की शादी के लिए इवेंट कंपनी ने करीब 150 लगजरी कारों को बूक किया था. इनमें से इनोवा क्रेस्टा समेत कई बड़ी गाड़ियां भी शामिल थी. ये सभी कारें जोधपुर से जैसलमेर आती और एयरपोर्ट से मेहमानों को जैसलमेर स्थित होटल में लाने और ले जाने का काम करती. सूत्रों ने बताया कि अब ये शादी इस साल कोचर दंपति की गिरफ्तारी के बाद कैंसिल हो गई है और अब ये अगले साल होगी. शादी के कैंसिल करने पर जितनी भी बूकिंग जैसलमेर में हो रखी थी वो सब कैंसिल हो गई है. अब अगले साल शादी कहां करेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है. कोचर दंपती के दो बच्चे अर्जुन और आरती हैं. बेटी आरती की शादी वर्ष  2014 में हो चुकी है. करीब 26 साल के अर्जुन USA की येल यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं. उन्होंने मशहूर कंसल्टेंसी फर्म मैकेंजी में भी काम किया है.

और पढ़ें