नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal pradesh assembly elections) के लिए 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज से चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुख राम के बेटे अनिल शर्मा मंडी से भाजपा के उम्मीदवार होंगे. 62 उम्मीदवारों की इस सूची में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को हुई बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया गया. इसमें कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा भी गया है.
68 विधानसभा सीट के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वरिष्ठ नेता केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं. राज्य की 68 विधानसभा सीट के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.