हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को होगा मतदान, सभी 68 सीटों पर एक साथ होगी वोटिंग

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया. इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हिमाचल में चुनाव की तारीख की घोषणा की. आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

इस घोषणा के साथ ही हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफलता का एक इतिहास रहा है.

कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त होगा.