अपनी मेंटल हेल्थ पर बात करते नजर आए Honey Singh, बताया कैसा था हाल

मुंबई : सिंगर ओर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. उनके गानों ने लाखों युवाओं के दिलों की धड़कन को धड़काया है. अपने करियर के पीक प्वाइंट पर पहुंचने के बाद हनी सिंह को बाइपोलर  डिसऑर्डर साइकोटिक्स सिम्टम्स के बारे में जानकारी लगी और उनकी पूरी दुनिया बदल गई. इससे ठीक होने में उन्हें 5 साल लग गए इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.

हनी सिंह (Honey Singh) ने बताया कि जब मैं बीमार हुआ तो मैं कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था. मैं शाहरुख खान के साथ स्लैम टूर पर था. मैने स्टार प्लस का एक शो किया जिसका नाम मैने चुना था और डिजाइन पर भी काम किया था.  शो की शुरुआत के समय में मैं एक पंजाबी फिल्म में काम कर रहा था.

उन्होंने कहा कि रॉ स्टार शो के सेट पर उन्हे बीमारी को जानकारी लगी और उन्हें लगा कि उनके दिमाग में कुछ हो गया है और उन्होंने इसे ठीक करने का सोचा. सारी चीजों से निकलने में 5 साल लगे लेकिन मैं काम नहीं कर पा रहा था उस समय मां ने बहुत सपोर्ट किया. मैंने गाने बनाए इसके बाद भी लोग मेरे कमबैक को सपोर्ट नहीं कर रहे थे.