जयपुर Rajasthan के दो अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

Rajasthan के दो अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

Rajasthan के दो अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू और नागौर (Jhunjhunu and Nagaur) जिलों में शनिवार देर रात को दो सड़क हादसों (Road Accidents) में 5 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार  झुंझुंनू के सिंघाना में देर रात रोडवेज बस और बोलेरों में हुई टक्कर के बाद दर्दनाक सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई जिसमें दो सगे भाई भी शामिल है. 

जानकारी के अनुसार देर रात को सिंघाना थाने के मुरादपुर गांव के पास चूरू डिपो की रोडवेज बस व बोलेरों की आपस में टक्कर हो गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व दो युवकों को गंभीर हालत में 108 के एंबुलेंस के चालक सुरेंद्र व नरेश सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर आए. जहां डॉ विपिन कसाना के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर तुरंत जिला अस्पताल झुंझुनू के लिए रेफर कर दिया. लेकिन झुंझुनू पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद सिंघाना पुलिस मौका स्थल व अस्पताल में पहुंची. डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी भी अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. हादसे में सभी मृतक सांवलोद गांव के निवासी है. 

बोलेरों में सवार सभी लोगों की हुई मौत:
बोलेरों में तीन युवक बैठे हुए थे हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बोलेरों में सांवलोद निवासी करमपाल पुत्र पोप सिंह मेघवाल, देशराज व हंसराज बैठे हुए थे. देशराज सीमा सुरक्षा बल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है जो छुट्टी लेकर आ रहा था उसी को लेने छोटा भाई कर्मपाल पड़ोसी हंसराज के साथ बोलेरों को लेकर दिल्ली गया. वापस घर लौटते समय मुरादपुर के पास यह सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस डिपो चूरू डिपो की है जो दिल्ली जा रही थी. 

नागौर जिले के लाडनूं में ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत:
वहीं दूसरी ओर नागौर जिले के लाडनूं से नागौर जाने वाले हाईवे पर देर रात निम्बी जोधा के नजदिक प्रिन्स होटल के पास एक कंटेनर और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमे ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. वही हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही लाडनूं थाने के हेडकांस्टेबल जेठाराम और विक्रम सिंह मौके पर पंहुचे और हादसे में मौत का शिकार हुए चालक और खलासी को लाडनूं के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. उसके बाद क्रेन मंगवाकर हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया गया. दोनों मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई. वहीं हरियाणा के कैथल जिले के राहसा निवासी कंटेनर ट्रक चालक का राजकीय अस्पताल में इलाज जारी है.  

और पढ़ें