मुंबई: मच अवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और रिलीज के पहले इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिला था, जैसा कि अब फिल्म रिलीज हो गई है तो बहुत जल्द रिजल्ट सामने होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं?
हालांकि अब तक तो क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है, सिर्फ क्रिटिक्स ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी फिल्म देखी और इसकी जमकर सराहना की. वहीं अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है.
एक्स वाइफ सुजैन खान के अलावा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) ने भी फिल्म को लेकर एक पोस्ट किया है. एक्स वाइफ सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'विक्रम वेधा' का पोस्टर शेयर किया, जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं.
इसके साथ फिल्म का रिव्यू करते हुए सुजैन खान ने लिखा, "रा रा रा रा... रूम. ये मेरी अब तक की फेवरेट फिल्मों में से एक है. थ्रिलर से भरी, इतनी एंटरटेनिंग फिल्म बनाने के लिए ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और पूरी टीम को बधाई हो. ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है." सुजैन ने फिल्म को पहले से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है.
वहीं गर्लफ्रेंड सबा ने ऋतिक की फिल्म के लिए एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फिल्म का टीजर शेयर किया है, साथ ही उन्होंने लोगों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए टिकट बुक करने की रिक्वेस्ट की है.
बताते चलें कि ऋतिक और सैफ के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, रोहित शराफ, शारिब हाशमा, योगिता बिहानी अहम रोल में दिखेंगे. इसका निर्देशन पुष्कर-गायित्री ने किया है, इन्होंने ही ओरिजनल फिल्म विक्रम वेधा को बनाया था. तमिल में रिलीज़ हुई ओरिजनल विक्रम वेधा सुपर डुपर हिट रही थी, और अब देखना होगा कि इसका हिंदी वर्जन दर्शकों को कितना पसंद आता है.