IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद पर 63 रन बनाए, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 169 रनों का टारगेट

एडीलेड: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को यहां पांच विकेट पर 168 रन बनाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 63 जबकि विराट कोहली ने 50 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 27 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने तीन विकेट चटकाए.

इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी. इंग्लिश टीम को 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है. हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए. उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए. 

हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए: 
हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए. हार्दिक की ये पारी ना होती तो शायद भारत इस मैच में काफी संघर्ष कर रहा होता. हार्दिक पंड्या की इस पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 168 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया ने इस पारी में कुल 6 विकेट गंवाए.