मुंबई: मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की है. पहली पारी में एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट झटके है. इससे पहले 1956 में जिम लेकर और 1999 में अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम की तरफ से मयंक अग्रवाल (150), अक्षर पटेल (52) और शुभमन गिल (44) ने सबसे बड़ी पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से सभी 10 विकेट भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने चटकाए.
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहद ख़राब हुई:
इससे पहले भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहद ख़राब हुई. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दिन के अपने पहले ही ओवर में भारत को लगातार दो झटके दिए. उन्होंने पहले चौथी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अश्विन को बोल्ड कर दिया. दूसरे दिन शुरुआती झटके से उबरते हुए मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल ने मिलकर सातवें विकेट कि लिए शानदार साझेदारी की.