मुंबई IPL 2022: Punjab kings की जीत के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल बोले- हमने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन ने किया कमाल

IPL 2022: Punjab kings की जीत के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल बोले- हमने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन ने किया कमाल

IPL 2022: Punjab kings की जीत के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल बोले- हमने  बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन ने किया कमाल

मुंबई: पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली जीत के बाद जॉनी बेयरस्टो (66 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (70 रन) के प्रदर्शन की तारीफ की.

अग्रवाल ने अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से हराने के बाद कहा कि हमने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. जॉनी और लिवी की बल्लेबाजी कमाल की थी. 

बेयरस्टो को 29 गेंद में सात छक्के और चार चौके जड़ित पारी के लिये ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. हारने वाली टीम आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि जॉनी ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उसने हमारे गेंदबाजों को दबाव में ला दिया था. उन्होंने कहा कि जब आप 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हो सबसे अहम चीज होती है कि एक साथ ज्यादा विकेट नहीं गंवाओ. हमारे साथ ऐसा ही हुआ, विराट के बाद मैं आउट हो गया. फिर आगे के ओवरों में भी ऐसा ही हुआ. सोर्स-भाषा    

और पढ़ें