WorldCup 2022: क्षेत्ररक्षण अच्छा होता, रन आउट के दो मौके नहीं गंवाए होते तो परिणाम कुछ और होता- भुवनेश्वर कुमार

WorldCup 2022: क्षेत्ररक्षण अच्छा होता, रन आउट के दो मौके नहीं गंवाए होते तो परिणाम कुछ और होता- भुवनेश्वर कुमार

पर्थ: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को यहां कहा कि यदि एडेन मार्कराम का कैच नहीं छूटा होता और रन आउट के दो मौके नहीं गंवाए होते तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ परिणाम कुछ और होता.

मार्कराम जब 35 रन पर थे तब विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था . इस बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाकर 52 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने इसके अलावा रन आउट के दो मौके भी गंवाए.

किसी विशेष क्षण को इस तरह इंगित नहीं करूंगा:
भुवनेश्वर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो परिणाम भिन्न होता . कैच लेने से ही मैच जीते जाते हैं और यदि हमने उन मौकों को भुनाया होता तो उससे अंतर पैदा हो सकता था.उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि इससे पासा पलट जाता लेकिन यह अंतर पैदा कर सकता था. लेकिन मैं किसी विशेष क्षण को इस तरह इंगित नहीं करूंगा.