मनोचिकित्सा की आड़ में नशे की दवाओं का अवैध कारोबार, जयपुर के नामचीन मनोरोग चिकित्सक के यहां छापामार कार्रवाई

मनोचिकित्सा की आड़ में नशे की दवाओं का अवैध कारोबार, जयपुर के नामचीन मनोरोग चिकित्सक के यहां छापामार कार्रवाई

जयपुर: राजधानी जयपुर में मनोचिकित्सा की आड़ में नशे की दवाओं के अवैध कारोबार पर औषधि नियंत्रक संगठन-सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की कार्रवाई हुई है. कमिश्नर (ड्रग) पुखराज सेन, ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक के निर्देशन में देर रात तक कार्रवाई चली है. छापामार कार्रवाई जयपुर के नामचीन मनोरोग चिकित्सक के यहां पर हुई है. 

मिली जानकारी के अनुसार ड्रग अधिकारियों ने मालवीय नगर स्थित चिकित्सक के स्टोर पर बोगस ग्राहक भेजा वहां NDPS श्रेणी की 360 MRP की दवा 500 रुपए बिकती मिली. चिकित्सक के घर पर ही बगैर लाइसेंस के NDPS श्रेणी की दवाएं रखी हुई मिली. फिलहाल मौके पर ADC राकेश वर्मा, DCO अशोक मीणा, मदन मोहन, राम प्रसाद की टीम जब्ती की कार्रवाई कर रही है. इससे पहले परकोटा स्थित राजस्थान मेडिकल एण्ड प्रोविजनल स्टोर पर भी कार्रवाई की गई.