धीरज धूपर के बाद इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा Jhalak Dikhhla Jaa 10

धीरज धूपर के बाद इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा Jhalak Dikhhla Jaa 10

मुंबई: डांस रियालिटी शो "Jhalak Dikhhla Jaa 10" दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इसके कंटेस्टेंट्स एक से एक धमाकेदार परफॉरमेंस दे रहें हैं, जिसे देख उनके फैंस दांतों तले उंगलियाँ दबाते रह जा रहें हैं. बता दें कि हाल ही में खबरें आयीं थीं कि टेलीविजन एक्टर धीरज धूपर ने इस शो को अलविदा कहने जा रहें हैं, और ऐसा हुआ भी.

धीरज के बाद एक और अब एक और कंटेस्टेंट के छोड़ने की खबर सामने आ रहीं हैं, जी हां!! लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Indian sprinter Dutee Chand ने भी शो को बीच में ही क्विट करने का फैसला लिया है.

कहा जा रहा है कि अपकमिंग टूर्नामेंट की वजह से दुती चंद ने बीच में ही शो को छोड़ने का फैसला किया है. बता दें कि दुती ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, और अपनी शानदार परफॉरमेंस से दर्शकों को एंटरटेन कर रहीं थीं, लेकिन अपने पहले के वर्क कमिटमेंट की वजह से अब वह शो को अलविदा कह देंगी.