मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जा रहे शो "बिग बॉस 16"(Bigg Boss 16) में रोमांस, ड्रामा, लड़ाई-झगड़ा, धोखा सबकुछ देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार पनप रहा है, वहीं दूसरी ओर दोस्ती में दरारें भी आ रहीं हैं.
फिलहाल आजकल गौतम विग(Gautam Vig) और सौंदर्य शर्मा के प्यार की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है. दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ रहीं हैं. जहां एक तरफ ये दोनों अपने रिलेशनशिप को सच बताते हैं, वहीं दूसरी ओर घर के बाकी सदस्यों को लगता है कि इनका रिश्ता फेक है, वहीं सलमान खान और करण जौहर(Karan Johar) ने भी इनके रिश्ते को फेक बताया था.
और अब एकबार फिर गौतम विग और सौंदर्य शर्मा का रिश्ता लोगों के निशाने पर आ गया है. हालांकि वे हमेशा की तरह इसबार भी अपने रिश्ते की सफाई दे रहें हैं. कलर्स द्वारा जारी किए नए प्रोमो में बिग बॉस के घर में अदालत लगने वाली है और कटघरे में खड़े गौतम और सौंदर्या के रिश्ते पर सवाल उठने वाले हैं.
वीडियो में गौतम और सौंदर्या को बिग बॉस की अदालत के कटघरे में खड़े होते हुए देखा जा सकता है. वकील के रूप में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) नजर आ रही हैं, जो गौतम और सौंदर्या के रिश्ते के खिलाफ खड़ी हैं. वह साफ कहती हैं कि, उनका रिश्ता नकली है.
वहीं अंकित गुप्ता और गोरी नागोरी जज के रूप में दिखाई दे रही हैं. ना सिर्फ निमृत गौतम और सौंदर्या के रिश्ते को फेक बता रहीं हैं बल्कि अर्चना, शालीन और टीना ने भी दोनों के रिश्ते को नकली बताया है. प्रोमो देख लग रहा है कि यह एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है, क्योंकि इनके रिश्ते पर सभी अपना ओपीनियन दे रहें हैं.