मुंबई : मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने दो नन्हे बच्चों के साथ इंडिया वापस लौट आई हैं. 19 नवंबर 2022 को ईशा ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिनका नाम कृष्णा आनंद पिरामल और आदिया आनंद पिरामल रखा गया है. बच्चों के 1 महीने का हो जाने के बाद अब ईशा मुंबई आ गई है जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है.
सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटो वीडियो शामिल हो रहे हैं इसमें अंबानी परिवार के घर के फोटो वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें यहां जमकर सजावट देखी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अंबानी परिवार इन दोनों बच्चों के लिए 300 किलो सोने का चढ़ावा चढ़ाने वाला है. वहीं दोनों बच्चों के लिए देशभर के प्रसिद्ध मंदिर का प्रसाद भी लाया गया है जिसमें तिरुपति बालाजी से लेकर द्वारकाधीश मंदिर तक का प्रसाद शामिल है.
जानकारी के मुताबिक ईशा अपने बच्चों के साथ कतर एयरवेज की स्पेशल फ्लाइट से मुंबई आई हैं. मुंबई से हाई प्रोफेशनल्स डॉक्टर की टीम ईशा को लेने के लिए लॉस एंजेलिस गई थी. अमेरिका के बेस्ट पीडियाट्रिक भी बच्चों के साथ मुंबई आए हैं. बच्चों के लिए करुणा सिंधू और एंटीलिया को मोडिफाई भी किया गया है ताकि ये उनके अनुरूप रहे.
जानकारी के मुताबिक इन दोनों बच्चों को फेमस ब्रांड Dolce Gabbana, Gucci, Loro Piana के कस्टमाइज कपड़े पहनाए जा रहे हैं. वहीं BMW की और से कार की सीट्स को मोडिफाई किया गया है ताकि सफर के दौरान कोई समस्या ना हो. इनका ध्यान रखने के लिए अमेरिका से 8 स्पेशल ट्रेंड करी गई नैनी भी साथ आई हैं, जो बच्चों की देखभाल करेंगी.